नागरिक अस्पतालों में PCV-वन इंजैक्शन खत्म, अभिभावक परेशान

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 11:45 AM (IST)

फतेहाबाद (मनोज) : एक तरफ सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है। वहीं पूरे प्रदेश के नागरिक अस्पतालों में डेढ़ माह के बच्चों के लिए वैक्सिन पहुंच खत्म हो चुकी है। गौर करने वाली बात है कि इस वैक्सिन को खत्म हुए 2 महीने से ऊपर हो चुके हैं। गौरतलब है कि बीमारियों से बचाव के लिए डेढ़ माह के बच्चे को पी.सी.वी.- वन इंजैक्शन लगाया जाता है। 

ऐसे में बच्चों को इंजैक्शन न लग पाने के कारण अभिभावक परेशान हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इंजैक्शन न लगने वाले बच्चों के अभिभावकों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक वर्ष तक के बच्चे को यह इंजैक्शन लगाया जा सकता है और अगले सप्ताह ही प्रदेश के सभी नागरिक अस्पतालों में यह इंजैक्शन पहुंच जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static