Farmer Protest: हरियाणा के इस बॉर्डर पर अभी शांति: किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने की सात लेयर तक बैरिकेडिंग

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2024 - 06:07 PM (IST)

फतेहाबादः फतेहाबाद में रतिया-टोहाना और जाखल में पंजाब की सीमा पर पूरी तरह से शांति है। पंजाब से आने वाले किसानों को रोकने के लिए फोर्स तैनात है और सात लेयर तक की बैरिकेडिंग की गई है। लेकिन फतेहाबाद में गांव अयाल्की के पास रंगोई नाले के पास मंगलवार से किसान डटे हुए हैं और दिल्ली कूच पर अड़े हैं।  

फिलहाल प्रशासन का दावा है कि यहां से किसानेां को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। वहीं, पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति द्वारा 15 फरवरी वीरवार को प्रात: 11 बजे फतेहाबाद में राज्य स्तरीय आपात बैठक बुलाई गई है। बैठक में किसान आंदोलन को लेकर मंथन किया जाएगा और कई अहम फैसले लिए जाएंगे। मनदीप नथवान ने कहा कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है लेकिन हरियाणा की भाजपा सरकार किसानों के साथ तानाशाही रवैया अपना रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static