वाघा-अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान के साथ मुठभेड़, हरियाणा का सपूत हुआ शहीद

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 01:02 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : जिले के गांव समसपुर निवासी सेना के जवान कपूरथला में तैनात मनोज फोगाट गोली लगने से शहीद हुआ है। सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर है। वहीं परिवार के लोग पार्थिव शव को लेने के लिए पंजाब गए हैं।

जानकारी के अनुसार गांव समसपुर निवासी करीब 34 वर्षीय मनोज पुत्र रणबीर सिंह फोगाट फलिहाल कपुरथला ग्रनेडियर मैकेनिक पद पर तैनात था। जहां मुठभेड़ में गोली लगने से उसके शहीद होने की सूचना मिली है। मनोज के पिता का करीब 7 साल पहले बीमारी से निधन हो गया था। वह साल 2011 में सेना में भर्ती हुआ था। आज सुबह गोली लगने से जवान मनोज फोगाट शहीद हो गया। उनका शव कपूरथला आर्मी अस्पताल में हैं, जहां से शव लेने के लिए परिजन पंजाब गए हैं। 

परिजनों ने बताया कि सुबह बेटा मनोज के शहीद होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य कपूरथला के लिए रवाना हो गए हैं। देर रात तक उनका पार्थिव शरीर गांव में पहुंचने की उम्मीद है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static