अवैध दुकानों पर चला प्रशासन का पीला पंजा, 15 दुकाने तोड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 07:40 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित)- यमुनानगर में अवैध दुकानों पर प्रशासन  ने आज  पीला पंजा चलाया। जानकारी के अनुसार सरकारी जमीन पर पिछले 20 सालों से कुछ दुकानदा कब्जा करके बैठे थे। काफी लम्बे समय से दुकानदारों ने वहां पर कब्जा किया हुआ था । प्रशासन ने कई बार दुकानदारों को दुकाने खाली करने का नोटिस भी दिया लेकिन दुकानदारों ने अपनी दुकान वहां से नही हटाई ।

मोके पर आए अधिकारियों का कहना है कि आज 15 दुकाने तोड़ी गयी है ओर उनको कल नोटिस भी दिया गया था , उसके बावजूद भी दुकानदारों ने दुकाने खाली नही की ओर यह जमीन इर्रिगेशन विभाग की है । वही इतने सालों से अपना पेट पाल रहे दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन की तानाशाही है , कल शाम को हमे नोटिस दिया गया और आज दुकान खुलने से पहले ही प्रशासन दल बल के साथ हमारी दुकाने तोड़ने के लिए खड़ा था , दुकाने खाली करने का भी समय नही दिया गया । प्रशासन को चाहिए था की तोड़ने से पहले कई दूसरी जगह दी जाती ताकि हम अपना घर चला सके ।वही एक सवाल उठता है कि प्रशासन की नाक तले पहले ये कब्ज़ा किया जाता है फिर अवैध निर्माण और फिर उसी को गिराने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static