Pension Scheme for Trees: आपके यहां भी है 75 साल पुराना पेड़, तो फटाफट लीजिए 2500 रुपये वार्षिक पेंशन
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 06:03 PM (IST)
सिरसा (सतनाम) : प्राण वायु देवता योजना के क्रियान्वयन को लेकर सिरसा जिले में गतिविधियां तेज कर दी गई हैं। योजना के तहत 75 साल से अधिक आयु के देसी प्रजाति वृक्ष पीपल, बड़ तथा अन्य के संरक्षण के लिए सरकार 2500 रूपये वार्षिक पेंशन भूमि मालिकों को देगी। इससे लंबे समय तक ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले वृक्षों की कटाई रूकेगी और लोगों का वृक्षों के प्रति रूझान बढ़ेगा।
सिरसा जिले में अब तक 364 वृक्षों को किया गया चयन
वृक्ष जमीन मालिकों को बोझ न लगें और देखभाल सही तरीके से हो इसी उद्देश्य से सरकार ने प्राण वायु देवता योजना के तहत वृक्षों की पेंशन देने की योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सिरसा जिले में अब तक 364 वृक्षों का चयन कर लिया गया है। चयनित वृक्षों के जमीन मालिकों को पेंशन योजना का लाभ देने के लिए आवेदन लेते हुए सिरसा उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का भी गठन कर दिया गया है। यह कमेटी आवेदनों की जांच के बाद केस बनाकर सरकार को भेजेगी। इसके बाद संबंधित पंचायत व जमीन मालिक के खाते में प्रति वृक्ष 2500 रूपये वार्षिक पेंशन आना शुरू होगी।
प्रभागीय वन अधिकारी नवल किशोर ने कहा कि सरकार ने कोरोना के बाद बदली स्थितियों के मध्यनजर प्राण वायु देवता योजना शुरू की है। लोगों का रूझान देसी प्रजाति के वृक्ष जो लंबे समय तक ऑक्सीजन देते हैं उससे रुझान हट रहा था। लगातार ऐसे वृक्षों की कटाई हो रही थी और सफेदे जैसे वृक्ष लगाए जा रहे हैं। इसलिए देसी प्रजाति के वृक्षों को बचाने व लंबे समय तक ऑक्सीजन लेने के लिए प्राण वायु देवता योजना शुरू की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)