लापरवाही: Earphone का इस्तेमाल कर लोग गंवा रहे जान, रेलवे ने बढ़ाई सख्ती

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 03:18 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : लगातार लोग अपनी लापरवाही के कारण जान गवां रहे हैं। आजकल लोगों की जान गवांने का कारण फोन और एयरफोन बनता नजर आ रहा है। इस साल अब तक अंबाला जीआरपी थाना क्षेत्र के अंदर 185 लोगों ने रेल की पटरियों पर अपनी जान गंवा दी, क्योंकि अक्सर लोग शॉर्टकट रास्ते का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। अगर उनकी ट्रेन लेट हो जाए तो वह पुल से न जाकर रेलवे ट्रेक का इस्तेमाल करते हैं। 

बता दें कि लोग रेल ट्रैक पर जाते हुए फोन और एयरफोन लगाकर चलते हैं जिससे ध्यान भटक जाता है और वह अपनी जान गंवा बैठते हैं। अगर चैन पुल्लिंग की बात की जाए तो लोग अक्सर चैन पुल्लिंग भी करते हैं। इससे रेलवे को लाखों का नुकसान होता है। 

रेलवे ने 1 लाख 80 हजार वसूला जुर्माना  

अंबाला आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज जावेद खान ने बताया कि अब रेलवे प्रशासन इस समय रेलवे ट्रैक पार करने वाले अलार्म चेन पुल्लिंग करने वालों के खिलाफ सख्त हुआ है। इन दो कारणों से रेलवे को लाखों का नुकसान होता है। यात्री टाइम से न आकर फिर चैन पुल्लिंग करते नजर आते हैं और रेलवे ट्रक को पार करने वाली यात्रियों की बात की जाए तो वह यात्री पुल या ओवरब्रिज का इस्तेमाल न करके ट्रैक का इस्तेमाल करते हैं, जिससे घटना घटित हो जाती है जिसमें रेलवे को लाखों का क्लेम देना पड़ता है। इन सबको रोकने के लिए जीआरपी और आरपीएफ लगातार अभियान चला रही है। 2024 में कुल दौ सौ 26 लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1 लाख 80 हजार के करीब रेलवे ने जुर्माना वसूला है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static