सिरसा में सीवरयुवक्त पानी से मिलने से लोग परेशान, कोई भी अधिकारी नहीं ले रहा सुध
punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 07:33 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): शहर में सीवरयुक्त काला पानी सप्लाई हो रही है,जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बच्चों को कई तरह की बीमारियां भी हो रही है। वहीं लोग पीने के लिए बंद बोतल और घरेलू कार्यों के लिए टैंकर का पानी खरीदने पर मजबूर है। दूषित पानी की वजह से बच्चों की कई तरह की बीमारियां भी उत्पन्न हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद भी कोई भी प्रशासन की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।
बता दें कि सिरसा की भगत सिंह कालोनी का। इस कालोनी में कई सियासतदानों के आवास हैं तो वहीं साथ लगती कालोनी में उपमुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री के आवास भी हैं। वहीं लोग नल से निकल रहे काला पानी दिखाते हुए रोष दिखा रहे है। उनका कहना है कि बदबू के कारण घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है। बूढ़े हों या बच्चे सभी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। पिछले लंबे समय से सीवरयुक्त काला पानी आने से लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। शिकायतों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौका-मुआयना किया और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। वहीं कॉलोनी निवासी हरविन्द्र सिंह ने कहा कि राजनीतिक लोग समय-समय पर वोट मांगने आते हैं। वे भी उनका साथ देते हैं, लेकिन जब समस्या का समाधान नहीं होता तो उन्हें भी मुश्किल उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि आस-पास के इलाकों में बड़े-बड़े नेता रहते हैं। उनके घरों में अगर दिक्कत आए तो तुरंत समाधान हो जाता है, लेकिन जनता की परेशानियों के समाधान की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। कॉलोनी निवासी रेखा गोयल ने कहा कि काले पानी से आ रही बदबू के कारण घरों में रहना मुश्किल हो गया है। पानी व अन्य घरेलू जरूरतों के पानी मोल लेना पड़ रहा है। टैंकर वालों ने भी समस्या को देखते हुए रेट बढ़ा दिए हैं। 400 रूपए वाला टैंकर पानी उन्हें अब मजबूरी में 700 रूपये में खरीदना पड़ रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)