चेन खींच कर भाग रहे स्नेचर को लोगों ने पकड़ा, महिलाओँ ने चप्पलों से कर डाली खूब धूनाई
punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 12:19 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद के व्यस्त 1-2 नंबर चौक पर महिला की चेन खींच कर भागने वाले स्नेचर को लोगों ने पीछा करके दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई की। दरअसल पूरा मामला कुछ इस कदर है की आज दोपहर करीब 2:00 बजे फरीदाबाद के व्यस्त 1-2 नंबर चौक पर जब एक महिला अपने रिश्तेदार महिला के साथ शॉपिंग के लिए आई थी तभी अचानक चैन स्नैचर ने उनके गले से चेन खींच ली और भागने लगा।
इसी दौरान कुछ साहसी लोगों ने करीब 500 मीटर तक पीछा करते हुए उसे पीर मोती नाथ मार्केट के पास डी ब्लॉक के बाजार में धर दबोचा और एक दुकान में उसकी तलाशी लेकर चेन बरामद कर ली गई । इस मौके पर जहां महिलाओं ने चप्पलों से उसकी पिटाई की वहीं पीड़ित महिला के बेटे ने वहां पहुंचकर डंडों से स्नैचर को पीटा । बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया ।
गौरतलब है कि फरीदाबाद में आए दिन चैन स्नैचिंग की वारदातें होना आम बात है और यह शायद पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई सनेचरपब्लिके द्वारा पकड़ा गया हो। यदि पब्लिक भी इसी तरह साहस दिखाएगी तो आने वाले समय में ऐसी वारदातों पर पूरी तरह से अंकुश लग पाएगा ।