लोगों ने पब्लिक हेल्थ विभाग के कर्मचारियों को सुनाई खरी-खोटी, कहा - नहीं हुआ समाधान तो करेंगे सड़क जाम
punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 06:27 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : शहर में गलियों में सीवर का पानी भरने से परेशान लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई। इतना ही नहीं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लोगों ने अल्टीमेटम भी दिया कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे सड़क पर बैठकर जाम लगा देंगे, या फिर जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय के सामने धरना देने को मजबूर होंगे। जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में एक तरफ जहां लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे तो वहीं अधिकारी उनकी समस्या से पल्ला झड़ते हुए नजर आए।
दरअसल बहादुरगढ़ के देव नगर और आदर्श नगर में इन दिनों सीवर का पानी गलियों में भरने से लोग काफी परेशान हैं। इसकी शिकायत भी लगातार कई बार अधिकारियों को दी जा चुकी है लेकिन समाधान नहीं हो रहा। इसलिए ही यहां के स्थानीय लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उन्हीं के कार्यालय में जाकर खूब खरी-खोटी सुनाई। लोगों का आरोप है कि उनकी कॉलोनी में सीवर ब्लॉक हो चुके हैं। सीवर का गंदा पानी गलियों में भरा हुआ है। जिससे दुर्गंध आती है और बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। इतना ही नहीं, बरसात के मौसम से पहले भी सीवर लाइन को सही ढंग से साफ नहीं किया गया। कई जगह सीवर के में हॉल का ढक्कन भी टूटे हुए हैं। यहां तक कि पीने के पानी में भी सीवर का गंदा पानी मिक्स होकर आ रहा है।
यहां के स्थानीय लोगों के साथ वार्ड 26 के पार्षद बलराम दलाल उर्फ मिंटू पहलवान भी जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करने पहुंचे थे। उनका कहना है कि वह कई बार अपनी समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काट चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। आज भी जब स्थानीय लोग अपनी समस्या से अधिकारियों का अवगत करा रहे थे, तो अधिकारी समस्या से पल्ला झाड़ने हुए दिखाई दिए। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लोगों को यह कहते हुए दिखाई दिए कि जादू से एकदम समस्या का समाधान नहीं होगा, समय लगेगा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्या का समाधान एक सप्ताह के अंदर नहीं हुआ तो वह सड़क जाम कर देंगे या फिर जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय के सामने धरना देने को मजबूर होंगे।
वहीं जब इस संबंध में जन स्वास्थ्य विभाग के जेई दलबीर देशवाल से बात की गई, तो उनका कहना था कि शहर की पानी निकासी के लिए बनाई गई ड्रेन ओवरफ्लो चल रही है। जिस वजह से पानी निकासी में दिक्कत हो रही है। साथ ही उनका यह भी कहना है कि लोगों ने बरसात के पानी की निकासी के लिए जगह-जगह सीवर में कनेक्शन कर रखे हैं। जब सीवर का वाटर लेवल ऊपर आता है तो इन्हीं कनेक्शन के जरिए गली में पानी भरने लगता है। हालांकि उन्होंने कुछ दिनों में लोगों की समस्या का समाधान करने की बात कही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)