हरियाणा में फिर दिखा तेंदुआ, अग्रोहा के गांवों में दिखे पंजे के निशान...शिकार बने जानवरों के खून
punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2024 - 09:40 PM (IST)
अग्रोहा(हनुमान सुथार): हरियाणा में पिछले कई माह से अलग अलग जिलों में जंगली जानवरों आतंक देखने को मिल रहा है। अब अग्रोहा क्षेत्र में लगातार तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिल रही हैं। जिससे ग्रामीणों में डर का साया बना हुआ है। रविवार रात कुलेरी के खेतों में बनी ढाणी में किसी शिकार का खून भी फैला हुआ पाया गया है।
ढाणी में रहने वाले सदस्यों ने बताया कि करीब 9:30 बजे जोर से किसी जानवर के चिंघाड़ने की आवाज आई तो उन्होंने अपने आस पड़ोस की ढाणियों के लोगों को फोन कर बुलाया तो उनके ढाणी में पक्के फर्श पर दूर तक काफी मात्रा में खून बिखरा हुआ था। ग्रामीण ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। ओर ग्रामीण इकट्ठे होकर लाठी डंडों से लैस होकर ट्रैक्टर की लाइट व बैटरी की लाइट से आसपास सर्च अभियान चलाया। लेकिन बड़े-बड़े पंजों के निशान के अलावा कोई जानवर दिखाई नहीं दिया सारी रात ग्रामीणों ने डर के साए में रात बिताई।
तेंदुए को जल्द पकड़वाने के लिए उपायुक्त से मिलने पहुंचे पार्षद
जिला पार्षद अजय धुंधवाल के नेतृत्व में कुलेरी के ग्रामीण आज उपायुक्त हिसार से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। उपायुक्त के मौजूद न होने पर अतिरिक्त उपायुक्त से मिलकर जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई। ताकि कोई जान माल का नुकसान ना हो सके। उन्होंने बताया कि विभाग की टीम के साथ कुलेरी गांव के ग्रामीण पूरा सहयोग करने के लिए तैयार है ताकि जल्द से जल्द तेंदुआ पकड़ा जाए व तेंदुए के डर से छुटकारा मिल सके।
वन्य जीव विभाग की टीम चला रही सर्च अभियान
वन्य जीव निरीक्षक दिनेश जांगड़ा ने बताया कि आज पूरे दलबल व टीम के साथ कुलेरी गांव के खेतों में सर्च अभियान चलाया हुआ है। ताकि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ कर लोगों को भय मुक्त किया जा सके। परंतु समाचार लिखे जाने तक किसी जंगली जानवर का कोई सुराग नहीं लगा है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)