डिप्टी सीएम के आवास के बाहर हुड्डा फ्लैट्स में रहने वाले लोगों ने किया प्रदर्शन, मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की
punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 04:52 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): जिले के थेहड़ मोहल्ला से सेक्टर 19 के हुड्डा के फ्लैट्स में विस्थापित किए गए परिवारों के लोग मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर डिप्टी सीएम के आवास पर पहुंचे,जहां उन्होंने धरने पर बैठकर जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि पिछले 6 सालों से उन्हें थेहड़ से यहां सिर्फ तीन महीने के लिए विस्थापित किया गया था,लेकिन अब सात साल हो गए और मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे जल्द पूरा नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
बता दें कि सेक्टर 19 में स्थित हुड्डा फ्लैट्स के लोग आज सुबह सिरसा के किसान चौक पर एकत्रित हुए और वहां जमकर प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की। इसके बाद प्रदर्शनकारी पैदल चलते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास पर पहुंचे और वहां धरना लगा दिया। वहीं प्रदर्शनकारियों ने बताया कि आज 7 साल होने को हैं जब तकरीबन 78 परिवारों को थेहड़ से विस्थापित कर केवल तीन महीने के लिए यहां बसाया गया था। उन्होंने बताया कि हुड्डा के फ्लैट्स में पीने के पानी,बिजली व्यवस्था और सीवरेज व्यवस्था की कमी के चलते लोग यहां नर्क जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। लगातार कई सालों से प्रशासन को व्यवस्था में सुधार के लिए गुहार लगाते आए हैं,लेकिन अब उन्हें ये सब नहीं चाहिए उनकी एक ही मांग है कि उन्हें मकान दिए जाएँ नहीं तो वे लोग कुछ भी करने को मजबूर हो जाएंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)