कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लोग गम्भीर नहीं, पुलिस ने काटे चालान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 10:36 AM (IST)

तावडू : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर नगर में एवं ग्रामीण क्षेत्र में लोगबाग तनिक भी गम्भीर नहीं हैं, जब कि सरकार की ओर से आए दिनहर समय चेतावनी दी जा रही है कि बीमारी अभी समाप्त नहीं हुई है। जब तक इसकी दवा नहीं आ जाती तब तक सावधानी बरतना अति आवश्यक है लेकिन लोग कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर तनिक भी गम्भीर नहीं हैं।

जिस के चलते कोरोना के प्रति लापरवाही बरतने वालों पर जिन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था और न ही सामाजिक दूरी का ख्याल है जिस कारण सोमवार को शहर थाना प्रभारी सिंघम ओमबीर सिंह ने नगर के पटौदी चौक पर बिना मास्क लगाए घूमने वाले 10 लोगों के चालान काटे और साथ ही 6 बाइकों को भी जब्त किया है।

सिंघम ने पूर्व में भी 2 पटाखा मोटर साइकिल सहित 2 दर्जन से भी अधिक बाइकों को चालान व जब्त किया गया है। देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि सिंघम की कार्रवाई से पटाखा बाइक बिना नम्बर की बाइक चेन स्नेचिंग की घटनाएं एवं मोबाइल झपटमारों के दिन लद गए जहां नगर में ऐसी कोई बाइक दिखाई नहीं देती ऐसी बाइक चालकों के लिए तो सिंघम ओबीर सिंह पूरी तरह से काल बने हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static