सरकारी रास्ते से कब्जा छुड़वाने के लिए बीडीपीओ दरबार पहुंचे कवि गांव के लोग

punjabkesari.in Monday, Sep 06, 2021 - 01:15 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत के खंड मतलौडा के कवि गांव में 33 फुट के सरकारी रास्ते पर कब्जा कर घर निर्माण करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर आज कवि गांव के लोग इकट्ठे होकर मतलौडा बीडीपीओ अशोक छिकारा के पास पहुंचे और गुहार लगाई कि रास्ते पर जो घर बनाया जा रहा है उसे रुकवाया जाए। 

गांव के लोगों ने बताया की 3 तारीख को उन्होंने बीडीपीओ को मौके पर बुलाया था जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और गली में बन रहे घर को रुकवा दिया गया था, लेकिन पुलिस के जाने के बाद फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। आज वह 3 दिन बाद फिर से गुहार लगाने पहुंचे हैं।

वहीं बीडीपीओ से मुलाकात के बाद गांव के लोग पानीपत उपायुक्त सुशील कुमार सारवान से मिलने पानीपत लघु सचिवालय भी पहुंचे। इस मामले को लेकर बीडीपीओ अशोक छिकारा का कहना है की जो निर्माण कार्य कर रहा है उसके खिलाफ एफआईआर कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static