कूड़ा कलेक्शन का टेंडर खत्म होने से लोग परेशान, घरों के बाहर लगा गंदगी का ढेर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 05:25 PM (IST)

अंबाला(अमन): हरियाणा में स्वच्छता का नारा देने वाली भाजपा सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बता दें कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का टेंडर खत्म होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि उनके घरों के बाहर से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है और गंदगी फैलती जा रही है, जिससे तरह-तरह की बीमारियां फैलने की आशंका लगाई जा रही है। कूड़ें का टेंडर खत्म होने से 350 परिवार बेरोजगार हो गए हैं।  

बता दें कि अंबाला में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमारा गई है। सरकार ने डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का टेंडर खत्म कर दिया है। इसके लिए नगर निगम ने भी दोबारा से टेंडर शुरू करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। जिससे लोगों के घरों के बाहर कूड़े का ढेर लग गया है और कोई भी कर्मचारी उसे उठाने नहीं आ रहा हैं। इस मामले को लेकर नगर निगम कमिश्नर से जब बातचीत की गई तो उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि टेंडर के लिए उच्च अधिकारियों से बातचीत की गई है। जिसके बाद दोबारा से टेंडर को शुरू किया जाएगा। 

 

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static