बुजुर्ग को दांतों से काटकर पैसे छीनकर भागे, लोगों ने पकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 06:44 PM (IST)

टोहाना(सुशील): टोहाना शहर में हो रही चोरियों व छीनाझपटी की वारदातों पर नागरिक सजग होने शुरू हो गए हैं, जिसके नजीते के तौर पर दो झपटमारों को न्यू प्रभाकर कॉलोनीवासियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना के बारे में बुजुर्ग मुख्तयार व मौके पर मौजूद कॉलोनीवासी अमित शर्मा ने बताया कि उनकी कॉलोनी के पास से जा रहे थे तभी इन दो युवकों ने बुजुर्ग को पकड़ कर अपने दातों से बुरी तरह से काट खाया।

जिससे घबरा कर बुजुर्ग ने अपना थैला छोड़ दिया, जिसे लेकर युवकों ने जब फरार होने की कोशिश की। तभी वहां के कॉलोनीवासियों ने इन झपटेमार युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने इन युवकों को गिरफ्तार कर बुजुर्ग का मेडिकल करवा कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static