जल घर में व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 04:37 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी) : सोनीपत के गांव थाना कला के जल घर में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक हॉस्पिटल में भिजवाया। मृतक की पहचान गांव थाना कला निवासी मनोज के रूप में हुई है। वहीं शव के आसपास शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं डीएसपी रविंदर ने बताया कि गांव थाना कला के चल घर में एक शव की सूचना मिली थी कि शव थाना कला निवासी मनोज का है। वहीं परिजनों की तरफ से अभी कोई शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वही डॉक्टर से पोस्टमार्टम भी करवाया जा रहा है। जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आती है तो उसके आधार पर भी कार्रवाई की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static