पलवल में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, दर्जनभर युवकों ने घात लगाकर किया हमला

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 05:32 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल जिले के गांव काशीपुर में दर्जनभर युवकों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में मृतक के बेटे को भी गोली लगी है जो गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

मृतक के भतीजे ने बताया कि सुरजीत ने बताया आज सुबह करीब 11 बजे उसका चाचा बिजेंद्र पाल (55) खेतों से घर आ रहे थे। उसी समय रास्ते में गांव के रहने वाले तुषार, विपिन, दीपांशु, कुलदीप, साहिल सौरभ सहित दर्जनभर से अधिक युवक खड़े थे। आरोपी योजना बनाकर हाथों में हथियार लेकर खड़े थे।

PunjabKesari

वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार

सुरजीत ने बताया कि जब उसके चाचा वहां पहुंचे तो आरोपियों ने देखते ही गोली मार दी। गोली लगने के बाद चाचा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने चाचा के लड़के सचिन (20) पर भी गोलियां चला दीं। गोली लगने से सचिन गंभीर घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। 

पुरानी रंजिश के चलते की हत्या

सुरजीत ने बताया करीब 20 साल पहले दोनों परिवारों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, लेकिन फिलहाल कोई ऐसी बात नहीं थी। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static