10 साल के बच्चे पर पेट्रोल छिड़क लगा दी आग, मामला दर्ज(VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 03:14 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): सिरसा जिले में एक 10 साल के बच्चे पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई। आग से झुलसे बच्चे को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसे रेफर कर दिया गया है। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। पड़ोस के ही दो युवकों पर बच्चे को जलाने की कोशिश करने का आरोप लगा है। वहीं इस संबंध में पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, 10 वर्षीय बच्चा कर्ण जब अपने घर के बाहर खेल रहा था तो पड़ोस के दो युवकों ने उसपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। शहर थाना प्रभारी मनदीप कुमार ने बताया कि दस वर्षीय बच्चे ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले दो युवको पर पेट्रोल से आग लगाने के आरोप लगाए हैं। बच्चे का बयान मजिस्ट्रेट के सामने करवाया गया है, जिसके आधार प मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। मनदीप कुमार ने बताया कि पहले भी इनका आपस में झगड़ा था जिस को लेकर बच्चे को जलाने की कोशिश की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static