PG की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत, मालिक पर लगा आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2017 - 02:39 PM (IST)

गुरुग्राम (राशि मनचंदा)- गुरुग्राम में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक पीजी मालिक ने किराए पर रह रहे युवक को छत से नीचे फैंक दिया,जिससे उसकी मौत हो गई। युवक का कसूर बस इतना था कि वह पीजी में 3 दिनों से पानी और बिजली की समस्या की शिकायत पीजी मालिक से करने पहुंच गया। 
PunjabKesari
मां-बाप का सपना पूरा करने गुरुग्राम आया था रमेश
रमेश बिष्ट उत्तराखंड से गुरुग्राम में अपने मां-बाप के सपनों को पूरा करने सैंकड़ों किलोमीटर दूर आया था। वह होटल मैनेजमेंट का कोर्स गुरुग्राम से कर रहा था। वह डी.एल.एफ. फेस-3 के यू-ब्लाक 28/A में अपने दोस्तों के साथ रह रहा था, लेकिन पिछले 3 से 4 दिनों से पीजी में पानी और बिजली की समस्या थी। इसी शिकायत को लेकर बुधवार रात को रमेश अपने पीजी मालिक सतबीर सिंह के पास गया। बस यही बात सतबीर को खटक गई और उसने रमेश को धक्का देकर छत से नीचे फैंक दिया। 
PunjabKesari
पुलिस ने रमेश के दोस्तों के बयान पर आरोपी सतबीर और अन्य 8 से 10 युवकों के खिलाफ हत्या और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वही पुलिस ने सतबीर समेत अन्यों को गिरफ्तार भी कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस पूरे मामले में जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया उससे विकृत मानसिकता दर्शाती है। वही पीजी मालिक सतबीर थोड़ी सी सहनशीलता से काम लेता तो शायद खुद आज सलाखों के पीछे नहीं होता और एक हंसता-खेलता परिवार तबाह होने से बच सकता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static