हरियाणा कांग्रेस में फिर दिखी गुटबाजी, राहत सामग्री के बैनर से जिलाध्यक्षों के फोटो गायब
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 06:57 PM (IST)

डेस्कः कांग्रेस में हाल ही में शहरी और ग्रामीण जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद दिल्ली में आयोजित संगठन सृजन कार्यक्रम में राहुल गांधी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पार्टी में किसी भी स्तर पर गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सख्त संदेश दिया कि यदि कोई गुटबाजी में शामिल पाया गया, तो उसके खिलाफ पार्टी स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि, बुधवार को ईशापुर खेड़ी टोल प्लाजा से रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राहत सामग्री से भरे पांच वाहनों को रवाना किया जाएगा। इन वाहनों पर लगाए गए पोस्टरों और बैनरों में जिला अध्यक्षों के नाम और तस्वीरें शामिल नहीं थीं, जिससे कई कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल गई।
इन वाहनों पर लगाए गए पार्टी के अंदरखाने यह चर्चा गर्म है कि क्या कांग्रेस में गुटबाजी अब भी खत्म नहीं हुई है? राहत वाहनों पर सिर्फ चुनिंदा नेताओं की तस्वीरें दिखाई गईं, जबकि जिला स्तर पर संगठन का प्रतिनिधित्व करने वाले अध्यक्षों को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया।
हालांकि, इस मामले को शांत करने की कोशिश में बरोदा से विधायक इंदुराज नरवाल ने सफाई दी कि राहत सामग्री भेजने की प्रक्रिया बेहद जल्दबाजी में हुई और इसका मकसद केवल सेवा भाव था, न कि किसी प्रकार की गुटबाजी है।