अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप कार, दो की मौके पर मौत, 3 घायल
punjabkesari.in Monday, Mar 28, 2022 - 08:31 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : फरीदाबाद-गुरूग्राम मार्ग पर गुरूग्राम की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप रविवार दोपहर 12 बजे अन्य वाहन से बचने के चक्कर में पलट गई। पिकअप में पांच लोग सवार थे। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पिकअप करीब चार से पांच पलटी खाई। जिसमें पिकअप चालक और परिचालक की मौके पर ही मौंत हो गई। पिकअप में सवार तीन अन्य लोगों ने गुरूग्राम से लिफ्ट ली थी। उनमें से एक को हल्की चोटें लगी है।
लिफ्ट लेने वालों ने पुलिस को बताया कि पिकअप तेज गति से चल रही थी। पीछे से एक वाहन उसे ओवर टेक करते हुए निकला। जिसका पिछला हिस्सा पिकअप से टकरा गया और पिकअप पलट गई। पिकअप में सवार चालक ने परिचालक को पीछे अन्य दो सवारियों के साथ बैठा दिया था। जबकि एक सवारी को उसने कैबिन में बैठाया था। दुर्घटना के बाद पिकअप पलटती हुई चली गई और मौके पर ही चालक व परिचालक की मौत हो गई। तीन लोग पूरी तरह से सुरक्षित बच गए।
सूचना पर पहुंची अनखीर चौकी पुलिस कर्मी देशराज ने बताया कि एक मृतक की पहचान हो गई है। लेकिन अभी पुष्टी करना बाकि है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों मृतकों को बॉड डैड हालत में बीके अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था। जहां पर उनके शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाए हैं। पुलिस शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपी जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)