खैर की लकड़ी से भरी पिकअप पकड़ी, लाखों रूपये की लकड़ी तस्करी कर लाई जा रही थी हरियाणा

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 03:16 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : हिमाचल-हरियाणा बॉर्डर से यमुनानगर वन विभाग की टीम ने खैर (लकड़ी) से लदी एक पिकअप को पकड़ा है। इसकी बाजार में कीमत लाखों रूपये से भी ज्यादा बताई जा रही है। वन विभाग की टीम को देखकर खैर तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग गया जिसके बाद हिमाचल वन विभाग के टीम को मौके पर बुलाया गया और पिकअप को उनको सौंप दी गई।

छछरौली वन विभाग के रेंजर बलजीत सिंह ने बताया कि हिमाचल वन विभाग की तरफ से उनको सूचना मिली थी कि खैर कि एक खैर की लकड़ी से भरी पिकअप गाड़ी गांव पलहोड़ी की तरफ से हरियाणा में प्रवेश करेगी। हिमाचल वन विभाग की सूचना के आधार पर हरियाणा-हिमाचल बॉर्डर पर पलहोडी गांव के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के कुछ देर बाद हिमाचल से एक पिकअप गाड़ी जो सामने वन विभाग की टीम को देखकर नगली गांव की तरफ चली गई। 

खैर तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार

बलजीत सिंह ने बताया कि छछरौली विभाग की टीम ने उसका पीछा किया। वन विभाग की टीम को पीछे आता देख खैर तस्कर नगली गांव में खैर से भरी पिकअप गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि यह मामला हिमाचल वन विभाग का था इसलिए पकड़ी गई पिकअप गाड़ी को लकड़ी समेत हिमाचल वन विभाग को सौंप दिया गया है। इसमें आगामी कार्रवाई हिमाचल वन विभाग कर रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static