हरियाणा के कबूतरबाज जल्द होंगे सलाखों के पीछे, 70 एफ.आई.आर. दर्ज : अनिल विज

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 01:16 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अमेरिका से डिपोर्ट कर हरियाण लाए गए 73 लोगों से पूछताछ में अहम खुलासा हुआ है और इन सभी लोगों के साथ 40 से 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर गलत तरीके से इन्हें अमेरिका भेजा गया था। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक प्रदेशभर में करीब 70 मुकद्दमे दर्ज किए गए है जिसमें 78 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

गृह मंत्री ने कहा कि यह बहुत बड़ा स्कैंडल है और अब प्रदेशभर के कबूतरबाज जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भोले-भाले लोगों को विदेश का सपना दिखाकर इन्हें समुद्री जहाज के जरिए चोर रास्ते से अमेरिका भेजा गया और बाद में वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह दुखद है और इस स्कैंडल में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। इस मामले की जांच डी.सी. क्राइम पी.के.अग्रवाल की अगुवाई में क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है और संभावना है कि अगले 2 दिनों में दर्जनों लोग पुलिस की गिरफ्तर में होंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static