महिलाओं के लिए चलाई गई पिंक बसें फांक रही धूल, सुरक्षित सफर का किया गया था वादा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 02:42 PM (IST)

बल्लभगढ़(अनिल): छात्राओं और महिलाओं के लिए प्रदेश में 2 साल पहले पिंक बसें खरीदी गई थी। पूरे हरियाणा में इन बसों की संख्या लगभग डेढ़ सौ थी। इसी के तहत 9 बसें फरीदाबाद डिपो में भी भेजी गई थी। मकसद यह था कि इन बसों के माध्यम से महिलाओं को सफर के दौरान सुरक्षा प्रदान की जा सके। लेकिन पिंक बसे अब रोडवेज के बस अड्डे में धूल फांक रही हैं।
PunjabKesari

महिलाओं को सुरक्षित सफर की सुविधा देने की कही गई थी बात

महिलाओं को सुगम सफर मुहैया करवाने की सोच के साथ इन बसों को खरीदा गया था। लेकिन फरीदाबाद डिपो की इन बसों को चलाया ही नहीं गया। बसों की हालत खड़े-खड़े ही जर्जर अवस्था में पहुंच गई है। इन बसों को अब छापेमारी और अन्य कामों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि दावे किए गए थे कि महिलाओं को इन बसों के जरिए स्पेशल सुविधाएं दी जाएंगी। पिंक बसों का इस्तेमाल महिलाओं को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने का के लिए किया जाना था, लेकिन करनी और कथनी में कितना अंतर है यह साफ देखा जा सकता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static