बच्चों को बैठा स्कूल बस को तेज रफ्तार में चला रहा था ड्राइवर, चपेट में आने से पंचकूला के युवक की मौत

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 11:35 AM (IST)

अंबाला : अंबाला जिले में प्राइवेट स्कूल बस की चपेट में आने से बुलेट चालक की मौत हो गई। यह हादसा पंजोखरा थाना एरिया के अंतर्गत आने वाले गांव फतेहगढ़ के पास हुआ। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान पंचकूला के गांव टोडा निवासी बलविंदर उर्फ मोहित पुत्र सतपाल के रूप में हुई है। पंचकूला के गांव टोडा (रायपुर रानी) निवासी संजीव कुमार ने बताया कि वह बुधवार को दोपहर 2 बजे घर से निजी काम के लिए छज्जुमाजरा चौक जा रहा था। उसके आगे-आगे बस जा रही थी। जिसका ड्राइवर बस को तेज रफ्तार व लापरवाही से चला रहा था। स्कूल बस में कुछ बच्चे भी बैठे हुए थे। उसने बताया कि बस परिजाद फैक्ट्री से 500 मीटर से आगे पहुंची तो गांव फतेहगढ़ की तरफ से आ रही एक बुलेट बस की दाहिनी साइड में लगी। उसने वहां रुककर देखा तो बुलेट चालक उसके गांव का बलिंद्र उर्फ मोहित था। हादसे में बलिंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ धारा 279 व 304 A के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)




 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static