चुनाव के चलते थाने में जमा करवाई थी पिस्टल, मालखाने से हुई चोरी, थाने का मुंशी सस्पेंड
punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 10:45 PM (IST)

फतेहाबाद: फतेहाबाद के रतिया में पिछले दिनों गायब हुई 32 बोर की पिस्टल के मामले में फतेहाबाद के एसपी राजेश कुमार ने मुंशी अमर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। वहीं दो अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। दरअसल रतिया निवासी ने पिस्टल थाने में जमा करवाई थी। वह वापिस लेने आया तो वह गायब मिली।
ये था पूरा मामला
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग और पुलिस के आदेश थे कि जिन-जिन नागरिकों के पास हथियार हैं, वे उन्हें पुलिस के पास जमा करवाए। रतिया के किला मोहल्ला के रहने वाले अशोक कुमार ने अपनी 32 बोर की पिस्टल रतिया के शहर थाने में जमा करवाई थी।
शहर पुलिस ने यह पिस्तौल सदर थाना में बने मालखाने में जमा करा दी। मालखाने की चाबी मुंशी अमर सिंह के पास थी। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद अशोक कुमार अपनी पिस्टल लेने मालखाने में पहुंचे तो उन्हें वह वहां नहीं मिली। वे कई दिन थाने के चक्कर काटते रहे। आखिरकार पुलिसकर्मियों ने कहा कि पिस्टल मालखाने से चोरी हो गया है।
इस मामले की जानकारी एसपी तक पहुंची तो मामले की जांच की गई। इस जांच के बाद एसपी के आदेश पर मुंशी को सस्पेंड किया गया है जबकि दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच बैठाई गई है।