पिटबुल ने दो लोगों पर किया हमला, मालिकों पर मामला दर्ज...पीडि़त बोले- जानबूझकर छोड़ा कुत्ता
punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2024 - 05:44 PM (IST)

झज्जर : जिले के एक 13 वर्षीय भाला खिलाड़ी और रेवाड़ी जिले की एक महिला पर अलग-अलग घटनाओं में पिटबुल ने हमला किया। कुत्तों के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
झज्जर के निलोठी गांव के प्रवीण ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपनी 13 साल की बेटी तन्वी के साथ गांव के स्टेडियम में गया था, जो भाला फेंक का अभ्यास करती है। उन्होंने कहा विजय नाम का एक आदमी अपने पिटबुल कुत्ते के साथ स्टेडियम में आया और उसे खुला छोड़ दिया। कुत्ते ने मेरी बेटी पर हमला किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। विजय ने जानबूझकर ऐसा किया क्योंकि उसके परिवार की हमसे कुछ दुश्मनी है।"
दूसरे मामले में, धारूहेड़ा निवासी कृष्णा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि जब वह सुबह अपने घर में झाड़ू लगा रही थी तो उसके पड़ोसियों के पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा, "कुत्ते के मालिक नानक चेतीवाल, उनका बेटा विनीत और भाई अश्वनी वहीं थे, लेकिन उन्होंने मुझे बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। मेरे शोर मचाने पर कुछ अन्य पड़ोसी मेरे बचाव में आए।"
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Charkhi Dadri: ड्यूटी से घर जा रहे JE पर नकाबपोश लोगों ने किया जानलेवा हमला, इस कर्मचारी पर जताया शक

Panipat Land Dispute: पानीपत में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, हवन यज्ञ करते समय हमला, कई लोग घायल
