गुड़गांव- आग के तांडव से प्लास्टिक गोदाम जलकर राख
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 04:32 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): कादीपुर इलाके में आज आग का तांडव देखने को मिला। सुबह करीब 4 बजे एक प्लास्टिक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि पूरे कबाड़ को आग ने अपनी आगोश में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की करीब 2 दर्जन गाडी मौके पर पहुंची, लेकिन आग जिस तेजी से फ़ैल रही थी। उससे आसपास कि फैक्ट्रियों में भी आग लगने कि पूरी संभावना बन गई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आग को काबू पाने के साथ साथ दमकल विभाग के कर्मचारियों के सामने आसपास के इलाके में आग को फैलने से रोकने कि भी एक बड़ी चुनौती थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मौके पर करीब करीब 50 गाड़ियों को लाया गया जिसके बाद आग को कंट्रोल में किया गया। आग के इस तांडव में गोदाम तो पूरी तरह से जलकर राख़ हो गया। इसके अलावा गोदाम से लगते दो गोदाम को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया जिसमे एक पिचकारी और होली का सामान रखने वाला गोदाम तो दूसरी टेंट हाउस गोदाम था।
दमकल अधिकारी जगबीर की मानें तो फिलहाल आग कंट्रोल में है। आग के कारणों का अभी पता नहीं लगा है। गनीमत यह रही कि घटना के दौरान गोदाम में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जिसके कारण किसी भी व्यक्ति को कोई चोट तक नहीं लगी है।