पीएम मोदी ने घुमंतू जाति के लिए दो सौ करोड़ रुपये की मंजूरी दी: प्रतिमा भौमिक

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 12:42 AM (IST)

नूंह(एके बघेल): सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के विमुक्त और घूमने वाली जातियों के समुदाय के लिए आवास योजना के तहत 2 सौ करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। प्रतिमा भौमिक वीरवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में विमुक्त एवं घुमंतू जाति के लोगों को संबोधित कर रही थी।

बता दें कि विमुक्त एवं घुमंतू समुदाय की बहुत बड़ी संख्या में बिना किसी स्थाई आवास के सड़क किनारे या ऐसे ही अन्य सरकारी जमीनों पर झोपड़ियों में रह रहे हैं। जिस तरह से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए आवास हेतु जमीन के पट्टे दिए जाते हैं। इसके साथ ही मकान बनाने हेतु उपलब्ध कराया जाता है। इसी तरह से विमुक्त एवं घुमंतू समुदायों के लिए भी आवास के निर्माण हेतु जमीन के पट्टे मकान हेतु एवं अनुदान उपलब्ध कराए जाने चाहिए। प्रतिमा भौमिक ने कहा कि विमुक्त एवं घुमंतू जाति के लिए बनाए गए आयोग ने भी यह सिफारिश की है कि आवासों में पेयजल की उपलब्धता,  जैसी मूलभूत सुविधाओं को उन तक पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विमुक्त और घुमंतू जनजतियों की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ज़रूरी है कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार हेतु, प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे। वर्तमान केंद्र सरकार इसके लिए कार्य कर रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static