इस जिले में आया मलेरिया का पहला केस, पीएम मोदी कर चुके हैं खूब तारीफ
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 08:49 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़) : कुरुक्षेत्र जिले में गत वर्ष 2021से अब तक मलेरिया का एक भी केस नही मिला था। जिससे कुरुक्षेत्र जिला देश मे मलेरिया मुक्त रोल मॉडल जिला बनने की कगार पर था। इसके लिए पीएम मोदी ने भी मन की बात के 117वें एपिसोड में कुरुक्षेत्र जिले की इस उपलब्धि की प्रशंसा की थी। लेकिन खुशी ज्यादह देर नही टिकी सोमवार कुरुक्षेत्र जिले के कलाल माजरा गांव में मलेरिया का पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ विभाग के मलेरिया मुक्त जिला अभियान को जोरदार झटका लगा है।
डॉ. प्रदीप कुमार डिप्टी सिविल सर्जन के अनुसार हाल ही में एक मलेरिया का पॉजिटिव केस सामने आया है, जो उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आया था। वह फिलहाल लाल माजरा गांव में रह रहा है। मरीज को लेकर जांच जारी है, जबकि पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीमें बीते चार दिनों से घर-घर सर्वे कर रही हैं। डॉक्टर प्रदीप का दावा है कि मलेरिया-डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)