PM मोदी करेंगे एशिया के सबसे बड़े शहीद स्मारक का उद्घाटन !, अनिल विज ने दी जानकारी

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 08:00 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवंबर में अंबाला में बन रहे एशिया के सबसे बड़े शहीदी स्मारक का उद्घाटन कर सकते हैं। ये जानकारी हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान दी। विज ने कहा की हरियाणा सरकार ने पीएमओ को पत्र लिख कर समय मांगा है और उन्हें उम्मीद है कि नवंबर में प्रधानमंत्री कार्यालय से उन्हें समय मिल जाएगा और प्रधानमंत्री खुद नवंबर के आखिरी सप्ताह में इस शहीद स्मारक का उदघाटन करेंगे।  

बता दें हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्ट यानी शहीद स्मारक लगभग बन कर तैयार है, जिसका उदघाटन जल्द देश के प्रधानमंत्री कर सकते हैं। अनिल विज ने आज मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह शहीद स्मारक देश का ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा अकेला ऐसा स्मारक है जो आजादी की पहली लड़ाई को दर्शाता है। विज ने कहा की पहले ये प्रचारिक किया गया कि आजादी की लड़ाई कांग्रेस ने लड़ी है लेकिन कांग्रेस का जन्म 1885 में हुआ था, लेकिन उससे 28 साल पहले भी आजादी की लड़ाई लड़ी गई है, लेकिन उनको फोरफ्रंट पर नहीं लाया गया। उनके गीत नहीं गाये गए और न ही उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। 

विज ने बताया की आजादी की पहली लड़ाई में अत्यधिक क्रूरता हुई, लोगों को पेड़ों से बांधकर गोलियों से मारा गया, कोहलू के नीचे सिर रख कर उनको कुचला गया। कई-कई साल लोगों को जेलों में डाला गया, लेकिन ये सब कहानियां आज तक किसी के सामने नहीं आई। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने इसके लिए 20-25 साल लड़ाई लड़ी ताकि लोगों के सामने सच्चाई लाइ जाए और इसीलिए उन्होंने सरकार से अनुरोध करके यहां शहीद स्मारक बनवाया है। विज ने बताया की शहीद स्मारक लगभग बन कर पूरा हो चूका है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रार्थना की है कि इतने बड़े स्मारक का उदघाटन उन्हें ही करना चाहिए और उन्हें उम्मीद है की नवंबर के आखिरी सप्ताह में इसका उदघाटन हो जायेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static