LIVE: गुरुग्राम पहुंचे पीएम मोदी, गवर्नर और सीएम ने किया स्वागत, द्वारका एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2024 - 01:09 PM (IST)

गुरुग्राम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुग्राम पहुंच गए हैं। गुरुग्राम में पीएम ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय और सीएम मनोहर लाल ने उनका स्वागत किया। गुरूग्राम में 3 बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
 

3 बड़े प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

  • 4,087 करोड़ की लागत से तैयार द्वारका एक्सप्रेस-वे के पैकेज 3-4 को वह जनता को समर्पित करेंगे। इससे NH-48 पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
  • 4,890 करोड़ की लागत से बनने वाले शामली-अंबाला नेशनल हाईवे के पैकेज 1,2,3 की आधारशिला भी रखेंगे।
  • 1,330 करोड़ की लागत के भिवानी-हांसी रोड के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखी जाएगी।

 

 

PM यहां सेक्टर-84 स्थित जनसभा स्थल पर लोगों को संबोधित करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व स्थानीय सांसद और कैबिनेट राज्य मंत्री राव इंद्रजीत मौजूद रहेंगे। पीएम द्वारा द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए दिल्ली पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में बताया गया है कि पीएम मोदी द्वारका सेक्टर-25 में एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। इसके चलते सोमवार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक क्षेत्र में ट्रैफिक की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static