PM Modi Haryana Rally: अंबाला में पीएम मोदी की रैली आज, कार्यकर्ताओं में उत्साह; सुरक्षा के सख्त इंतजाम
punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 09:18 AM (IST)
अंबाला : हरियाणा के अंबाला सिटी के पुलिस लाइन मैदान में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से एक दिन पहले डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में करीब 12 आईपीएस अधिकारी, 30 डीएसपी रैंक के अधिकारियों सहित कई जवानों को लगाया गया है।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी दोपहर 2:30 से तीन बजे के बीच विशेष विमान से अंबाला छावनी के एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे, जहां से सड़क मार्ग से रैली स्थल तक जाएंगे। प्रधानमंत्री की रैली को लेकर भाजपा प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।
रैली में अंबाला लोकसभा से प्रत्याशी बंतो कटारिया और कुरुक्षेत्र लोकसभा से नवीन जिंदल मंच पर मोदी के साथ मंच भी साझा करेंगे। खास बात यह है कि आज ही पूर्व सांसद रतनलाल कटारिया की पहली पुण्यतिथि भी है, जिनकी पत्नी बंतो कटारिया अंबाला से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)