Haryana: आज पानीपत आएंगे PM मोदी, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी; इन मार्गों पर जाने से बचें लोग
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 07:44 AM (IST)
पानीपत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज हरियाणा के पानीपत सेक्टर 13/ 17 में LIC की बीमा सखी योजना की शुरुआत करने के लिए आ रहे हैं। पीएम के आने से पहले ही उस रूट को किले में तब्दील कर दिया गया है, जहां से प्रधानमंत्री गुजरेंगे।
PM और CM के लगे होर्डिंग्स
बता दें कि रविवार सुबह से अंसल के गेट 1 से 3 के सामने वाली रोड को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था। दूर- दूर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और नायब सैनी (Nayab Singh Saini) की तस्वीरों वाले होर्डिंग्स लगे हुए दिखाई दे रहे हैं।
Toll Plaza पर नहीं रुकेंगी बसें
वहीं अंसल के साथ के बिचपड़ी वालों का रास्ता भी ब्लॉक कर दिया गया है। गांव वालों को अंसल से होकर बाहर निकलना पड़ेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए आज संजय चौक से आगे लालबत्ती की तरफ ऑटो नहीं जा सकेंगे। जबकि पानीपत टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर रोडवेज की बसें भी नहीं रुकेंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)