पीएम मोदी रोहतक में 8 सितम्बर को लांच करेंगे बड़े प्रोजेक्ट

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 03:36 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में कुछ बड़े प्रोजेक्ट लॉन्च किए जाएंगे, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर भी जारी है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त आर एस वर्मा ने बताया कि कहा कि रोहतक जिले में कई परियोजनाएं पहले ही चल रही हैं, जिनके काम में गति के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। 

जिला उपायुक्त का कहना है कि मुख्यमंत्री की जो घोषणाएं हैं, उन सभी घोषणाओं को लेकर भी अधिकारियों से विचार विमर्श किया जा रहा है। जिन घोषणाओं का काम अभी चल रहा है उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उनका लक्ष्य अपने जिले में विकास कार्यों को गति देना है।

गौरतलब है कि 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा के समापन पर रोहतक आएंगे। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उपायुक्त ने बताया कि रोहतक शहर में लगभग 400 करोड़ रुपए की परियोजनाएं चल रही हैं। इसके अलावा महम, कलानौर व सांपला नगर पालिका क्षेत्र में भी 3 सौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं पर काम चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static