पुलिस ने की कार्रवाई, वाशिंग मशीन लदे कंटेनर से डोडा पोस्त सहित आरोपी किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 11:54 AM (IST)

कैथल : पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कसान क्षेत्र में 75 वाशिंग मशीन लदे कंटेनर से 47 किलो डोडा पोस्त सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वॉशिंग मशीन ले जा रहे कंटेनर को नशा तस्करी के आरोप में पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी पंजाब का रहने वाला है जहां उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि सब इंस्पेक्टर रणबीर सिंह की टीम करीब रात के समय गश्त दौरान किच्छाना बस अड्डा के पास मौजूद थी। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद जींद-कैथल रोड गांव कसान क्षेत्र में नाकाबंदी की, जहां जींद साइड से आए कंटेनर चालक महेंद्र सिंह निवासी रमीदी जिला कपूरथला पंजाब को काबू कर लिया गया है। जब कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमें लदी 75 वाशिंग मशीनों के उपर 3 प्लास्टिक कट्टों से 47 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अहमदाबाद गुजरात से लुधियाना पंजाब में पहुंचाने के लिए वाशिंग मशीन लोड करने के बाद रास्ते में भीलवाड़ा राजस्थान के नजदीक से यह डोडा पोस्त खरीदा गया था, जिस वह तस्करी के लिए पंजाब ले जा रहा था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static