गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस हुई सतर्क, रेलवे स्टेशन व रेल यात्रियों पर रखी जा रही विशेष नजर
punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 11:41 AM (IST)
 
            
            यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : गणतंत्र दिवस पर रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन व रेलगाड़ियों में तलाशी अभियान शुरू किया है। यमुनानगर से हर आने जाने वाली गाड़ी में जीआरपी द्वारा रेलगाड़ी व रेल यात्रियों के सामान की तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों के सामान को भी जांचा जा रहा है।
जीआरपी थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर आने जाने वाले के सामान की जांच की जा रही है, ताकि लोग शांति पर्वक गणतंत्र दिवस मनाए और लोगों को अपनी सुरक्षा का विश्वास हो।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            