हरियाणवी गायिका पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 01:46 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेंद्र मन्दोला):  जिले में मंगलवार रात को जागरण कार्यक्रम के दौरान लोक गायिका राकेश श्योराण पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।  उप पुलिस अधीक्षक रामसिंह बिश्नोई ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 2 अगस्त मंगलवार रात को  चरखी दादरी में जागरण कार्यक्रम में लोक गायिका राकेश श्योराण पर फायरिंग की गई जिसकी सूचना मिलने पर डायल 112 के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने मामले तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर फायरिंग करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। उप पुलिस अधीक्षक रामसिंह बिश्नोई ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static