अंबाला में ईरानी गैंग का पर्दाफाश, 4 सदस्य किए गिरफ्तार, देशभर में दिया 105 से ज्यादा वारदातों को अंजाम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 07:06 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला पुलिस ने सोना और हीरे की चोरी करने वाली एक शातिर ईरानी गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह गैंग लंबे समय से देश के विभिन्न राज्यों में सर्राफा बाजारों को निशाना बना रही थी।

अंबाला में की थी 150 ग्राम सोने की चोरी

पुलिस के अनुसार, इस गैंग ने हाल ही में अंबाला के सर्राफा बाजार से करीब 150 ग्राम सोना चुराया था। मामला दर्ज होने के बाद CIA-1 टीम ने गहन जांच की और काफी मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पूरी प्लानिंग के साथ करते थे चोरी

पुलिस जांच में सामने आया है कि गैंग के सदस्य चोरी की वारदातों से पहले पूरी प्लानिंग करते थे। चोरी के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले वाहन भी ये लोग बाहर से मंगवाकर एक्सपोर्ट करवाते थे, ताकि पहचान न हो सके।

105 से ज्यादा वारदातों की कबूली

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अब तक देशभर में 105 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो एक्टिवा स्कूटी भी बरामद की हैं, जिनमें एक पंजाब नंबर और दूसरी महाराष्ट्र नंबर की है।

पहले भी पकड़े जा चुके हैं गैंग के सदस्य

जानकारी के अनुसार, इस गिरोह के कुछ सदस्य पहले भी महाराष्ट्र में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस अब गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static