₹30 हजार की हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 01:06 PM (IST)

गन्नौर (कपिल सांडिल्य) : थाना गन्नौर पुलिस ने गुरुवार को एक तस्कर को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास मिली हेरोइन की कीमत लगभग 30 हजार रूपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गन्नौर थाने के शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी विनोद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मादक तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
11.10 ग्राम हेरोइन बरामद
वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजकुमार को गुप्त सूचना मिली कि गन्नौर शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी विनोद हेरोइन बेचने का काम करता है। घर के पास चौक पर हेरोइन की पुड़िया बनाकर बेच रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित विनोद को शास्त्री नगर से काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास 11.10 हेरोइन मिली।
जिसके बाद विनोद के खिलाफ मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने अवैध हेरोइन को हरिद्वार से 30 हजार रूपये में खरीदा था। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)