पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 315 बोर का पिस्तौल बरामद
punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 07:49 PM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिया): शहर की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सिलिंग प्लान के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से 315 बोर के देसी पिस्तौल बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान निर्जन गांव निवासी सत्यवान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
जानकारी देते हुए एएसआई मोनिका ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ सीलिंग प्लान के दौरान इगराह गांव में मौजूद थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति बस अड्डा बीबीपुर के पास चेक की शर्ट व सफेद रंग की पैंट पहने कहीं जाने की फिराक में खडा है, जिसके पास देशी पिस्तौल है। जिसके बाद पुलिस मौके पहुंच गई और उसे काबू कर लिया। साथ ही तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 315 बोर का पिस्तोल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के शस्त्र अधिनियम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)