Instagram पर फेमस होने के लिए किया था स्टंट, अब पहुंच गए जेल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 04:38 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो):  इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी करने वाले तीन युवकों को गुड़गांव पुलिस ने आखिर काबू कर ही लिया है। इन युवकों द्वारा पिछले दिनों द्वारका एक्सप्रेसवे तथा बादशाहपुर एरिया में सोहना रोड पर दो वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

इनमें एक वीडियो में आरोपी द्वारका एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों के जरिए स्टंट कर रहे हैं। जबकि दूसरी वीडियो में एक पुलिसकर्मी को अपनी गाड़ी के पीछे भगाते नजर आ रहे हैं। जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो पोस्ट की गई थी उस इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा और उनके कब्जे से गाड़ियां भी बरामद कर ली हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपियों के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी डिलीट कर दिया है। पकड़े गए तीन आरोपियों में से दो आरोपी फाजिलपुर झाड़सा निवासी रोहन व कृष्ण यादव सगे भाई हैं। वहीं, तीसरा आरोपी हितेश यादव सेक्टर-21 का रहने वाला है। तीनों आरोपी कॉलेज के स्टूडेंट हैं।

 

पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप की मानें तो यह तीनों इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए काफी समय से वीडियो बना रहे हैं। इनके सोशल मीडिया हैंडल पर यह दो स्टंट वाली वीडियो मिली हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुई थी जिसमें एक्सप्रेसवे पर दो गाड़ियां स्टंट करती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को तीसरी गाड़ी में मौजूद एक अन्य युवक ने बनाई थी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वह स्टंटबाजी न करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static