राहगीरों से वाहन लूटने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, गौकशी में इस्तेमाल करते थे लूटी गई गाड़ियां

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 03:49 PM (IST)

नूंह (एके बघेल) : जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने वाहनों की लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से आरोपितों के पास से लोहा, सरिया, डंडा व दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अन्जुम पुत्र उमर मौ. निवासी आलीमेव, जिला पलवल व युनुष उर्फ इननस पुत्र अनवर निवासी मोहरू, जिला पलवल के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक ये आरेपी लूटे गए वाहनों को गौकशी करने में इस्तेमाल करते थे। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही में जुट गई है।

पुलिस अधीकक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि जिला पुलिस को अपराधियो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए महत्वपूर्ण साक्ष्य व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में पुलिस गस्त पर थी। सूचना मिली कि वाहनों को लूटने की योजना बनाने व किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक मे दो आरोपी तिरवाडा पुन्हाना कच्चा रास्ता पर बिजली बोर्ड के नजदीक खड़े हैं। जहां से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अन्जुम के पास से 4 फुट का एक लोहे का सरिया तथा दूसरे आरोपी युनुष के पास से 3 फुट 6 इंच का एक डंडा व दो मोटरसाईकल बरामद हुई। दोनों आरोपियों ने बताया कि वे इन लूटे हुए वाहनों की इस्तेमाल गौकशी करने के लिए करते थे। आरोपियों के खिलाफ यूपी में भी मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static