पुलिस ने 500 पीस मोबाइल के साथ 2 युवकों को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 09:31 PM (IST)

कैथल(जयपाल) : सिविल लाइन पुलिस ने दो युवकों से मोबाइलों का जखीरा बरामद किया है। दोनों युवक सस्ते में ऑनलाइन मोबाइल फोन मंगवा कर दिल्ली के मार्केट में बेचने जा रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने क्रेटा गाड़ी में दो युवकों को 500 पीस मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग ऑनलाइन माध्यम से मोबाइल फोन सस्ते दामों में मंगवा कर दिल्ली की मार्केट में बेजते हैं। पुलिस ने एक टीम बनाकर क्रेटा गाड़ी को रोककर तलाशी ली, तो उसमें से कैथल निवासी दो युवक 500 मोबाइल के साथ काबू किए गए। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है सूत्रों के अनुसार इस प्रकार के मोबाइल फोन बेचे जाने से जहां एक और सरकार को जीएसटी की हानि होती है। वहीं इस प्रकार के मोबाइल अपराधों में प्रयोग होने पर असली मालिक का पता लगाने में पुलिस को काफी परेशानी होती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)