विदेशी लड़की बनकर पहले करते दोस्ती, फिर गिफ्ट भेजने का लालच देकर ठगते, 5 नाइजीरियन समेत 7 काबू

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 07:37 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद साइबर क्राइम टीम ने फेसबुक पर विदेशी लड़की बनकर लोगों से दोस्ती करने के बाद धोखाधड़ी करने वाले एक नाइजीरियन गिरोह का पर्दाफाश किया। इस गिरोह में 5 नाइजीरियन और 2 इंडियन है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह दिल्ली एनसीआर में सक्रिय था। 

आरोपी फेसबुक पर लोगों को फंसाने के बाद उनसे पैसे ऐंठने का काम करते थे। पहले एक नाइजीरियन फेसबुक पर लड़की बनकर दोस्त बनता था और फिर व्यक्ति का विश्वास जीतने के बाद उसे विदेश से गिफ्ट भेजता। जिसमें सोने और डायमंड के आभूषण होते थे, इस पार्सल को फेसबुक पर बनाए गये दोस्त तक पहुंचाने के लिए दूसरा टीम सदस्य एयरपोर्ट से कस्टम ऑफिसर बनकर फोन करता था।

इसके बाद फिर पार्सल को डिलीवर करने की एवज में एक बैंक खाते में पैसे जमा करवाने के लिए कहता था। इस तरह के पूरे जाल में गिरोह ने कई लोगों को अब तक फंसाकर उनसे लाखों रूपये की धोखाधड़ी की है। इस बारे जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता एसीपी धारणा यादव ने बताया कि पीड़िक व्यक्ति की शिकायत के बाद इस गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static