बड़ी खबर: मुख्यमंत्री के काफिले को पायलट कर रही पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 1 महिला घायल(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 04:25 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी):  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज शहीद मनोज भाटी के पैतृक गांव शहीद के परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री के काफिले को पायलट कर रही फरीदाबाद की लोकल पुलिस की गाड़ी हुई दुर्घटना ग्रस्त हो गई।  बताया जा रहा है पंजाब नम्बर की स्विफ्ट गाड़ी हादसा ग्रस्त हुई है, जिसमें बैठी एक महिला को चोटें आई है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

PunjabKesari

बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद के दौरे पर थे।  जहां पहले मुख्यमंत्री का काफिला फरीदाबाद में बनने वाले अम्मा हॉस्पिटल के अंदर पहुंचा। इसके बाद उनका काफिला शहीद मनोज भाटी के गांव शाजापुर की ओर रवाना हुआ, तभी पंजाब नम्बर की स्विफ्ट गाड़ी  हरियाणा पुलिस की गाड़ियों से टकरा गई। गनीमत रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन गाड़ी में बैठी महिला को मामूली चोटें आई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है।  

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static