पुलिस ने गांजा पत्ती तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को किया काबू

punjabkesari.in Sunday, Dec 12, 2021 - 08:21 AM (IST)

फरीदाबाद (सूरजमल) : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने नशा तस्करी को लेकर सभी क्राइम ब्रांच, थाना प्रबंधक और चौकी प्रभारियों को अंतिम स्रोत तक खत्म करने के आदेश दिए हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने चार आरोपियों को गांजा पत्ती सहित काबू किया है।

गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र गुंडा उड़ीसा के कटरागुडा ताला स्ट्रीट पटनगी कोरापुट, पंचानन मेहनती  उड़ीसा के बड़ागांव पटनगी तहसील पटनागी कोरापुट, हर्ष कुमार फरीदाबाद की दीपावली कॉलोनी इस्माइलपुर का और आरोपी वेद प्रकाश नई दिल्ली  की रघुबीर नगर कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम को गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेंद्र गुंडा और पंचानन मेहनती को 167 किलोग्राम गांजा पत्ती सहित काबू कर लिया गया।

वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अमित उर्फ संजय ने 16 कट्टे करीब 267 किलो गांजा ट्रक के अन्दर रखे एरो इंजन में छुपा कर ला रहा था। जिसमें से करीब 6 कट्टे करीब 100 किलो गांजा धोलपुर में दे कर आए व 10 कट्टे हर्ष निवासी मीठापुर को देने थे जिसमें 167 किलोग्राम गांजा पत्ती थी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static