जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने दबोचा, होटल में आपत्ति जनक हालत में मिले
punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 11:36 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेंद्र): जिले में गुप्त सूचना पर पुलिस ने महेन्द्रगढ़ रोड पर एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले दो युवक समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इस छापेमारी में पुलिस और गुप्तचर विभाग की टीम शामिल थी। पुलिस पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि एक होटल में वेश्यावृत्ति का व्यापार जोरों से चल रहा था। जिसकी भनक गुप्तचर विभाग व पुलिस को लगी। वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए, होटल पर छापेमारी की। इस दौरान दो युवक और तीन महिलाओं को आपत्ति जनक हालत में पकड़ लिया। वहीं पुलिस इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर ने बताया कि पूछताछ करने पर कोई संतुष्ट भरा जवाब ना देने पर पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही मामले की छानबीन जारी है। उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)