यात्री को बाहर फेंकने वाले कंडक्टर को पुलिस ने दबोचा, आरोपी ने चलती बस से मारी थी लात

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 04:44 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़): बहादुरगढ़ में चलती बस से यात्री को लात मार कर बाहर फेंकने के मामले में आरोपी बस कंडक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने सामान्य अस्पताल के बाहर लगाए गए जाम को खोल दिया। मृतक युवक के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए करीब चार घंटे तक दिल्ली रोहतक रोड जाम रखा। इस दौरान पीड़ित परिजनों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं मृतक युवक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने और आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की।

दरअसल बहादुरगढ़ के दहकोरा गांव निवासी राहुल का कल घर जाते समय एक निजी बस में बस कंडक्टर के साथ बस रोकने को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी झगड़े के दौरान बस कंडक्टर ने उसे लात मार कर चलती बस से बाहर फेंक दिया था,जिससे उसकी मौत हो गई थी। राहुल की मौत से गुस्साए परिजनों ने उसके शव को लेने से इनकार कर दिया और आरोपी बस कंडक्टर के साथ-साथ बस ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सामान्य अस्पताल के बाहर रोड जाम कर दिया। इस दौरान परिजनों के साथ भारी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण सड़क के बीचो-बीच बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।

पीड़ित परिजनों ने राहुल की मौत के जिम्मेदार कंडक्टर और बस के चालक को गिरफ्तार करने की मांग रखी। इसके साथ ही ग्रामीणों ने मृतक राहुल की पत्नी को सरकारी नौकरी देने और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की मांग सरकार से की। जाम लगाने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। मगर परिजनों ने उनकी एक नहीं सुनी। सड़क जाम करने के करीब 4 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मृतक राहुल के परिजन थोड़े शांत हुए और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए गांव ले गए।


पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। आरोपी कंडक्टर की पहचान जसौरखेड़ी गांव के रहने वाले पवन के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन की न्याय हिरासत में जेल भेज दिया गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static