हिसार की वारदात से भी सबक नहीं ले पाई पुलिस, कुकुरमुत्ते की तरह खुल रहे कैफे

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 10:40 AM (IST)

फतेहाबाद (मनोज): फतेहाबाद शहर में अनैतिकता व अश्लीलता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसका उदाहरण कुछ दिन पूर्व फतेहाबाद के 2 स्पा सैंटरों में चल रही अश्लीलता के दौरान पकड़े गए युवक युवतियों से देखने को मिला था। अब ऐसे ही हिसार की तर्ज पर फतेहाबाद में भी जगह-जगह कुकुमुत्ते की तरह कैफे खुलते जा रहे हैं। इन कैफों में युवक-युवतियों के साथ जाकर अपना टाइम पास करते हैं और इसके लिए कैफे संचालक मात्र एक घंटे के लिए 300 रुपए वसूलते हैं। बताया जाता है कि इन कैफों में अनैतिकता की सारी हदें पार होती हैं। हैरानी वाली बात यह है कि कोई भी कैफे संचालक कैफे में आने वाले किसी भी युवक युवती से आई.डी. तक मांगने की जहमत नहीं उठाते। इतना ही नहीं कैफे संचालकों के पास किसी युवक का कोई रिकार्ड नहीं है और न ही उन्होंने कोई मान्यता प्राप्त कर रखी है। 

इतना कुछ होने के बाद भी पुलिस भी मूकदर्शक बनकर बैठी है और हिसार में एक कैफे में हुए लड़की के मर्डर से आज तक सबक नहीं ले पाई है। ज्ञात रहे कि गत 13 सितम्बर 2017 को हिसार के एक कैफे में युवती युवती कैफे में बैठे थे। किसी बात को लेकर अनबन हुई तो युवक ने वहीं मौके पर ही युवती को मौत के घाट उतार दिया। बाद में पता चला कि पुलिस ने आज तक कैफे की वैरिफिकेशन तक नहीं की थी। ऐसा ही अब फतेहाबाद में देखने को मिल रहा है। पुलिस भी सब कुछ जानते हुए किसी बड़े हादसे के इंतजार में है।

स्कूल व कालेज के कुछेक युवक सुबह-सुबह पहुंचते हैं कैफों में
शहर के चार मरला कालोनी व सिरसा रोड पर खुले इस कैफों में स्कूलों व कालेजों के विद्यार्थी लड़कियों के साथ सुबह-सुबह ही जाते हुए दिखाई दे जाते हैं। एक से दो घंटे टाइम पास करने के बाद वापस अपने घरों की और लौट जाते हैं। हालांकि इन धंधों के बारे में शहर के काफी लोगों को पता होने के बावजूद भी कोई भी पुलिस कार्रवाई करवाने की जहमत नहीं उठाता। वहीं वहां पहुंचने वाले युवा नाम न छापने की शर्त पर बताते हैं कि कैफे संचालक हर तरह की जिम्मेदारी उठाते हैं। इसलिए मात्र एक घंटे के लिए 300 रुपए लिए जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static